"सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास", की अवधारणा के साथ आज गोसाईगंज के साहन टोला वार्ड के अंतर्गत सड़क सीसी एवं नाली सीसी कार्य कराया गया। विकास कार्य के पूर्णत: संपन्न होने तक गोसाईगंज नगर पंचायत से चेयरमैन निखिल मिश्रा स्वयं मौजूद रहे और हमेशा की तरह रात भर जागकर अपने निरीक्षण में कार्य पूरा कराया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए लगातार मौके पर मौजूद रहकर निर्माण कार्य को पूरा कराया ताकि स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।
इस मौके पर निखिल मिश्रा ने कहा कि बदलाव सिर्फ ईमानदारी और परिश्रम से लाया जा सकता है, जो आज के समय मे हर व्यक्ति के लिए सम्भव नही हैं, किन्तु यदि हम युवा ठान लें कि हमें ईमानदारी से काम करते हुए अपने समाज और राष्ट्र को आगे लेकर जाना है तो कोई भी बाधा हमें नहीं रोक सकती है। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले सभी सम्मानित मजदूर भाइयों एवं आने नगर पंचायत की सम्मानित जनता जनार्दन एवं कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्य के संपन्न होने पर सभी मजदूर भाइयों व कर्मचारियों के साथ निखिल मिश्रा जी ने अग्रिम कार्य हेतु चर्चा भी की।