आज गोसाईगंज के साहन टोला वार्ड के अंतर्गत सड़क सीसी एवं नाली सीसी विकास कार्य गोसाईगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता निखिल मिश्रा ने अपने निरीक्षण में पूरा कराया। उन्होंने रात भर जागकर मौके पर उपस्थित रहकर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति को जांचा।
@2022-09-09