आज राजधानी लखनऊ के साईंटिफ़िक कन्वेक्शन सेंटर में मोहनलालगंज लोकसभा के लोकप्रिय सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार आदरणीय श्री कौशल किशोर जी द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मोहनलालगंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री अमरेश रावत जी, सरोजनीनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री राजेश्वर सिंह जी, मलिहाबाद विधानसभा की लोकप्रिय विधायिका आदरणीया श्रीमती जय देवी कौशल जी, बीकेटी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री योगेश शुक्ला जी सहित अन्य आईएएस अधिकारी गण एवं कुलपति महोदय केजीएमयू हेड आफ क्वीन मेरी हास्पिटल लखनऊ सहित सम्मानित हजारों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।
आदरणीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को समर्पित इस कार्यक्रम के अंतर्गत गोसाईगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष श्री निखिल मिश्रा की भी गरिमामयी मौजूदगी रही। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, डॉ. मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरूआत की। तत्कालिक कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉ मुखर्जी जेल गए और जेल में ही संदिग्ध हालत में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। डॉ मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे। आज माननीय डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हम सभी कार्यकर्तागणो को मा केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री कौशल किशोर जी का ओजस्वी उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।