नया साल हर किसी के लिए
नई उम्मीद लेकर आता है. इस खास दिन पर लोग नए कार्यों की शुरुआत करते हैं. वहीं
कुछ लोग खरीदारी करते हैं. यह वह समय है जब हम अपने बीते साल को अलविदा कहकर आने
वाले साल को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं.
नव वर्ष 2025 के प्रथम दिवस पर आज गोसाईंगंज कस्बा मार्केट में पुराने पोस्ट ऑफिस के निकट में रौनक साड़ी ,रौनक दूल्हा-दुल्हन कलेक्शन शॉप का नगर पंचायत अध्यक्ष श्री निखिल मिश्रा जी ने फीता काट कर शुभारंभ किया और उक्त प्रतिष्ठान हेतु शुभकामनाएं दी.
जैसा कि हम सब जानते है नया वर्ष 2025 का आगमन हो चुका है. हर कोई नए वर्ष का स्वागत नई खुशियों के साथ
करना चाहता है. इसी कारण लोग नए वर्ष में सुख और शांति प्राप्त करने के लिए
विभिन्न उपाय करते हैं, जिससे नया वर्ष हमेशा खुशियों से
भरा रहता है.