नगर पंचायत गोसाईगंज के अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में भी उक्त जलभराव के सम्बंध में संबंधित अधिकारियों को पत्राचार किया गया था एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया था जिसमें मात्र आश्वाशन के आज तक कुछ न मिला.
जिसको लेकर पुनः माननीय मुख्यमंत्री जी ,एवं संबंधित अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से और माननीय उप मुख्यमंत्री जी से मिलकर संबंधित अधिकारियों की उक्त प्रकरण में बरती जा रही उदासीनता से अवगत कराते हुए क्षेत्रीय जनमानस एवं आस-पास के सभी कॉलेजों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों एवं उक्त मार्ग पर प्रतिदिन निकलने वाले हजारों वाहन स्वामियों की समस्या को साझा करते हुए यथा शीघ्र उक्त चैराहे पर नाले का निर्माण कराकर जल भराव की ज़मस्या को समाप्त कराने एवं सभी लिंक मार्गों के निर्माण कार्य हेतु अनुरोध किया है.
माननीय विधायक आदरणीय अमरेश रावत जी से अनुरोध करते हुए बोले कि आप हम सभी के क्षेत्रीय विधायक हैं और आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों और लगभग दस हजार स्कूली बच्चे ,और हजारों वाहन उक्त मार्ग पर प्रतिदिन निकलते हैं सफर करते हैं सभी को उक्त चौराहे पर तालाब रूपी गड्ढों और जलभराव से अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आप ब्लॉक गोसाईंगंज कार्यालय पर आते हैं और वहीं से वापस चले जाते हैं आपको भी उक्त चौराहे की यह दुर्गति दिखती होगी क्या कारण है?
आप उक्त समस्या से क्षेत्रीय जन मानस को निजात नही दिला पा रहे हैं आप हम सभी का नेतृत्व कर रहे हैं यदि संबंधित अधिकारी आपकी बात को संज्ञान नही ले रहे तो मैं आपसे क्षेत्रीय.जन मानस की ओर से अपेक्षा करता हूँ अनुरोध करता हूँ आप रणनीति बनाइये और उक्त संबंध में सम्बंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अल्टीमेटम देकर एक निश्चित समय दें अन्यथा कार्य न पूर्ण होने पर चौराहे पर चक्का जाम कर दें मैं हजारों की संख्या में आपके साथ उक्त चक्का जाम में सम्मिलित होकर सबसे आगे की पंक्ति में हर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं.