भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं होने के पश्चात भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के द्वारा रविवार 14 जुलाई को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। जहां इस दौरान कार्यक्रम में, बतौर प्रमुख अतिथि एवं कार्यकर्ता संयोजक के रूप में, निखिल मिश्रा सम्मिलित हुए।
प्राप्त सूत्रो के मुताबिक, बैठक में इस दौरान सभी भाजपा पार्टी के सदस्यों द्वारा उनको अंगवस्त्र से सम्मानित कर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत उन्होंने 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और रणनीतियों पर चर्चा की। जिसके उपरांत निखिल मिश्रा ने सभा में आमंत्रित सभी दिग्गज नेताओं को फ़ूल माला पहनाकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
बता दें कि इस बैठक में पार्टी द्वारा कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम ठीक ऐसे समय में हो रहा है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार केंद्र में आठ वर्ष पूरे कर रही है। जिसमे भाजपा सरकार नई दिशा और नए विकास की ओर अग्रसर है। इसके बाद उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए, भाजपा सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया और पार्टी की ऐतिहासिक जीत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओ और वरिष्ठ नेताओ का आभार भी जताया। जहां इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जगत प्रकाश नड्डा ने की। वहीं इस विशेष मौके पर निखिल मिश्रा के साथ राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री धर्मपाल सिंह, स्म्रती ईरानी, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, बीएल वर्मा, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई, डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता, अधिकारी एवं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति विद्यमान रही।