गोसाईंगंज के युवा नगर अध्यक्ष निखिल जी ने नगरवासियों को सन्देश दिया कि नगर वासियों आपको सूचित किया जा रहा है कि पी एम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लोहार ,बढई ,मोची ,नाई ,सुनार ,कुम्हार ,राजमिस्त्री ,धोबी ,दर्जी ,मछली जाल बनाने वाले ,फूल व्यवसायी ,मूर्तिकार कुम्हार ,प्लास्टिल खिलौने बनाने वाले आदि परिवार जो छोटी पूंजी से अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते है.
ऐसे सभी परिवारों कारीगरों व्यवसायियों आदि हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा नयी योजना लांच हो रही है जिसमे आपको रियायती व्याज पर 1 लाख का लोन दिया जाएगा और जिसे चुकता करने वाले व्यापरिजनों को पुनः 2 लाख का लोन भी दिया जाएगा ।
ऐसे सभी इक्षुक लोग एवं व्यवसायी जो किन्ही कारणों वश जो अपना व्यवसाय पैसे की वजह से प्रारंभ नही कर पा रहे या प्रारम्भ करने के इछुक हैं ऐसे सभी लोग नगर पंचायत कार्यालय पर लोन हेतु संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें एवं अपने आवेदन करने हेतु जानकारी प्राप्त करें ।
कमल रस्तोगी ( कम्प्यूटर ऑपरेटर ) नगर पंचायत गोसाईंगंज मोबाइल नंबर
8090486958