नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल जी ने सभी सम्मानित क्षेत्रवासी एवं जनप्रतिनिधिगण गोसाईंगंज नगर के प्राचीन एवं प्रसिद्ध पावन राम डोल मेला एवं यात्रा में सादर आमंत्रित किया हैं। सभी हिन्दू जन मानस से विनम्र अपील है कि उक्त राम डोल पालकी यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को भव्यता प्रदान करें।
आप सभी नगर व क्षेत्र वासियों को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी हमारे गोसाईंगंज का विशाल रामडोल व मेला दिनांक 8 सितम्बर दिन शुक्रवार को बड़ी धूम धाम से रामडोल प्रातः 10 बजे नगर भ्रमण के लिए निकला जायेगा। रामडोल मेले मे जगह जगह प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन किया गया है और साथ ही भजन ,कीर्तन आलहा विरहा, के साथ -साथ सुंदर- सुंदर झांकिया के दर्शन भी होंगें। भगवान् के दर्शन कर रामडोल की शोभा को बढ़ाये। क्षेत्र के सभी भक्तों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए। सभी लोगो का स्वागत व अभिनंदन है.
युवा अध्यक्ष निखिल जी गोसाईंगंज नगर की प्रसिद्ध राम डोल यात्रा में मित्रों ,नगर वासियों व कार्यकर्ताओं एवं परिवारजनों के साथ सम्मिलित हुए।