नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा जी ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि बजरंग दल के सक्रिय सदस्य नवयुवक लीला कमेटी के वरिष्ठ कलाकार हिंदुत्व के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले सरल सहज व्यक्तित्व के धनी छोटे शोभित गुप्ता जी का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम जी से कामना है पुण्यात्मा को श्री चरणों मे स्थान दें परिवार जनों को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करें.
बताते चले कि जिसने जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है. जब हमारे किसी करीबी की मृत्यु हो जाती है तो हमें बहुत दुःख होता है और हमें उसके साथ बिताये पल याद आने लगते हैं. यह जरूरी नहीं की हमारे करीबी की ही मृत्यु हो तब ही दुःख का अहसास हो, वह कोई अन्य व्यक्ति भी हो सकता है, जिसने अछे कर्म किये हो.
ॐशांति !