गोसाईगंज के युवा अध्यक्ष निखिल जी ने बताया कि खुर्दही बाजार में भाजपा नेता अंसुल निगम जी के प्रतिष्ठान श्री राधे ज्वेलर्स अर्जुनगंज की नवीन एवं दूसरी शाखा श्री राधे ज्वेलर्स का भव्य उद्घाटन विधानसभा मोहनलालगंज के लोकप्रिय विधायक माननीय अमरेश कुमार रावत जी के द्वारा किया गया. इस शुभ अवसर पर निखिल जी भी उपस्थित रहे।