भाजपा के प्रख्यात नेता और जनता की आवाज के रूप में पहचाने जाने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष श्री निखिल मिश्रा जी ने बताया कि आज पावन पर्व नवरात्रि के अवसर पर गोसाईंगंज नगर पंचायत मार्केट के मुख्यमार्ग निकट नगर पंचायत कार्यालय पे खादी भण्डार शॉप का शुभारंभ कर उक्त प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य हेतु माता रानी से प्रार्थना की एवं शुभकामनाएं दी. उक्त अवसर पर नगर एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहें.
बता दे कि खादी की ऐतिहासिक जड़ें भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की खोज में अंतःस्पंदन करती हैं. यह दमन के खिलाफ लड़ाई में सहनशीलता और प्रतिरोध की भावना को दर्शाती है, जो व्यक्तित्व और संप्रभुता की चाह को प्रतिष्ठित करती है. खादी, एक वस्त्र के रूप में मात्र उपयोग के अलावा, सरलता, पर्यावरण संरक्षण, और स्व-पर्याप्तता की दर्शन कराती है. इसकी उत्पादन प्रक्रिया, परंपरागत तरीकों में और मशीनरी से मुक्त होते हुए, पर्यावरण संवेदनशीलता और सांस्कृतिक संरक्षण की भावना को प्रतिनिधित्व करती है.