गोसाईगंज नगर पंचायत के अंतर्गत अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने आज पवित्र श्रावण के महीने में लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में जानकार रामभक्त श्री हनुमान जी महाराज के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने पूजन-अर्चन करते हुए लोककल्याण के निहितार्थ श्री हनुमान जी महाराज जी से सर्वकल्याण की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित श्री हनुमान सेतु को "चिट्ठी वाले बाबा" और "ग्रेजुएट हनुमान" के नाम से भी जाना जाता है। देश-विदेश से श्रद्धालु यहां चिट्ठियां लिखकर बाबा को भेजते हैं और खुद यहां के पुजारी मंदिर के कपाट बंद होने के बाद श्री हनुमान जी को सभी चिट्ठियां पढ़कर सुनाते हैं। इस तरह वर्षभर लाखों चिट्ठियां बजरंग बली के दर पर पहुंचती हैं और मुराद पूरी होने के बाद भक्त आकर विशेष पूजा कराते हैं।