आज लोकसभा मोहनलालगंज के अंतर्गत ग्राम सभा मोहम्मदपुर गढ़ी में भाजपा की चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। नगर पंचायत गोसाईगंज से अध्यक्ष निखिल मिश्रा के अनुरोध पर ग्राम सभा मोहम्मदपुर गढ़ी में ग्राम प्रधान राजा राम वर्मा उर्फ ननहऊ जी के द्वारा माननीय सांसद श्री कौशल किशोर जी के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन कराया गया, जिसमे निखिल मिश्रा के साथ मोहनलालगंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय अमरेश रावत जी, ब्लॉक प्रमुख गोसाईंगंज श्री विनय वर्मा जी, ग्राम प्रधान केवली, ग्राम प्रधान काजीखेड़ा सहित कई क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, मण्डल अध्यक्ष भाजपा, अमेठी और लोकसभा सह सयोंजक श्री शम्भू नाथ पाण्डेय जी भी उक्त सभा मे सम्मिलित हुए।
उक्त आयोजित चुनावी सभा में निखिल मिश्रा के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पिछले दस वर्षों में किये गए अभूतपूर्व विकास कार्य और गरीब कल्याण हेतु चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, पार्टी की नीतियों, विभिन्न धार्मिक स्थलों के निर्माण कार्,यों सौंदर्यीकरण, देश हित मे किये गए अहम निर्णयों और आरक्षण हेतु फैलाये जा रहे दुष्प्रचार के विषय में विस्तार पूर्वक सभी उपस्थित ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के सम्मान में लोकसभा मोहनलालगंज के प्रत्याशी माननीय कौशल किशोर जी के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करके पुनः कमल खिलाने की अपील की। इस दौरान सभी ग्राम वासियों ने एक स्वर में लोकसभा मोहनलालगंज में कमल खिलाने का संकल्प लिया।
वहीं बैठक से पूर्व कुछ शरारती तत्वों द्वारा ग्राम प्रधान जी को किसान गोष्ठी की जानकारी देकर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की मीटिंग में धोखे से मात्र इस लिए बुला लिया ताकि अपने प्रत्याशी को लाभ पहुंचा सके और गंदी राजनीति का परिचय देकर भाजपा समर्थित ग्राम प्रधान को बदनाम कर सकें। समाजवादी पार्टी के छल कपट वाले नेताओं द्वारा उक्त प्रधान जी का वीडियो अपने समर्थकों से बनवा लिया गया और सोशल मीडिया पर डलवाया कर यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि कुर्मी समाज के सारे प्रधान उनके साथ हैं।
इसी मुद्दे को लेकर निखिल जी ने कहा कि आप समाजवादी पार्टी के नेता गण किसी सीधे साधे व्यक्ति से छल तो कर सकते हैं, पर छल करके चुनाव में लाभ नही प्राप्त कर सकते। बल्कि ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर गढ़ी द्वारा उक्त बात की जानकारी मिलने पर आज खुले मंच से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को चुनाव लड़वाने और अपना सहयोग करने का उक्त सभा के माध्यम से एलान किया, जो समाजवादी पार्टी के नेताओं को आइना दिखाने और लोकसभा चुनाव में उनकी हताशा और फेल होते हुए हथकंडो को दर्शाता है।