युवा भाजपा नेता और लखनऊ की गोसाईगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष महोदय निखिल मिश्रा आज उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी की सासु माता जी और भाभी नम्रता पाठक जी की माता जी के निधन के उपरांत त्रयोदशी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर उनके साथ बहुत से सहयोगीगण भी मौजूद रहे, जिन्होंने माता जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिवगंत के प्रति श्रद्धा प्रकट की।
पूर्व एमएलसी लखनऊ/उन्नाव श्री अरविन्द त्रिपाठी उर्फ गुड्डू भैया व नम्रता पाठक भाभी जी की माता जी के त्रयोदशी कार्यक्रम में आज उनके निजी निवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां निखिल मिश्रा ने माननीय विधायक श्री अमरेश रावत जी (विधानसभा मोहनलालगंज) के साथ में जाकर श्रद्धांजलि दी और दिवगंत के लिए शांति प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने माननीय उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी का स्नेहिल आशीर्वाद प्राप्त किया।