आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान देश भर में संचालित किया जा रहा है। देशभक्ति की भावना को जन जन में प्रवाहित करने के इस कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध सरकार द्वारा किया गया है। यह मात्र एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है अपितु यह एक जन आंदोलन है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। इसी कड़ी में नगर पंचायत गोसाईगंज के अंतर्गत अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने सभी नगर वासियों से अनुरोध किया है कि जो भी परिवार अपने घरों पर तिरंगा फहराने की इच्छा रखते हैं, वह नि:शुल्क अध्यक्ष आवास या नगर पंचायत कार्यालय से तिरंगा झंडा प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने सभी नगर पंचायत वासियों और साथ ही देश के हर एक नागरिक से विनम्र निवेदन किया है कि गलती से भी अपने देश की शान तिरंगे का अपमान नहीं करें, तिरंगा फहराते हुए सभी नियमों का ध्यान रखते हुए तिरंगे को किसी भी सूरत में जमीन अथवा किसी गंदी जगह पर नहीं डालें। जब भी आपको तिरंगा हटाना हो तो उसे ससम्मान उतारकर अच्छे से अपने घरों में संभाल कर रखे ताकि किसी भी अन्य राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा फहराया जा सके।