नगर पंचायत गोसाईगंज से नगर अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने स्थानीय आवाम से प्रार्थना करते हुए उन्हें अपना बहुमूल्य मतदान बीजेपी के लिए करने की अपील की और निवेदन करते हुए कहा कि,
"सभी सम्मानित नगर वासियों, माताओं और बहनों, युवा साथियों, व्यापारीजनों आप सभी ने मुझे जब भी जहां भी जैसे भी याद किया, जो संभव मदद चाही, मैं आपके साथ तत्परता से खड़ा रहा। बात चाहे नगर के विकास की हो अथवा सफाई व्यवस्था की हो या नगर वासियों की छोटी छोटी आवश्यकताओं की हो। मेरा प्रयास सदैव अपने नगर वासियों के फोन कॉल पर मदद करने का रहता है। नगर पंचायत में जो भी मेरे अधिकार में है, मैंने यही प्रयास किया कि वो सभी सुविधाएं आपको सरलता से प्रदान कर दूं। कभी कोई एक पैसे का लालच मन में नही रखा। कोई गरीब हो या सम्पन्न परिवार हो, सभी की छोटी छोटी जरूरतों में मैंने कभी भेदभाव नही किया। स्थानीय पुलिस प्रशासन, तहसील प्रशासन में भी कभी एक पैसे की दलाली नही होने दी। सदैव हर संभव मदद करता भी रहूंगा। आप सभी से मेरा हाथ जोड़ कर विनम्र अनुरोध है कि कल आप सभी के मतदान से देश का भविष्य तय होने जा रहा है।"
जहां एक ओर देश में अराजकता, भ्रष्टाचार, जातिवाद और आतंकवाद को जन्म देने वाले और बढ़ावा देने वाले सारे नेता एक होकर माननीय नरेंद्र मोदी जी का विरोध कर रहे हैं, वहीं देखा जाए तो मोदी जी अकेले ही देश के जन जन के हित के लिए खड़े हैं। माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने देश के लिए और गरीब परिवारों के लिए क्या नही किया।
1. मोदी जी ने देश को विश्व मे एक अलग पहचान दिलाई।
2. मोदी जी ने देश की सेना को हर तरह से मजबूत और सशक्त बनाया।
3. 500 मोदी जी ने वर्षो से जो सभी हिन्दू जन मानस का सपना था ऐसा राम मंदिर बनवाया।
4. मोदी जी ने देश के तमाम धार्मिक स्थलों की साज सज्जा जीर्णोद्वार और नव निर्माण कराया।
5. मोदी जी ने गरीब जन मानस हेतु विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं बनाई।
6. राशन योजना से 80 करोड़ गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया।
7. प्रत्येक वर्ष किसानों को 6000 रुपये किसान सम्मान निधि से आर्थिक मदद किया और सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई।
8. 5,00,000 पांच लाख का मुफ़्त इलाज आयुष्मान कार्ड द्वारा एवं उसके अतिरिक्त भी मुख्यमंत्री कोष से इलाज के लिए अनलिमिटेड धन उपलब्ध कराया।
9. मोदी और योगी जी ने 24 घंटे आपको बिजली सप्लाई दी।
10. सभी गरीब परिवारों को शौचालय योजना से शौचालय दिए।
11. प्रधानमंत्री आवास योजना से करोड़ों गरीब परिवारों के कच्चे मकान, पक्के बनवाये और प्रत्येक गरीब परिवारों को 2,50,000 रुपये दिए।
12. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से गरीब परिवारों की बहन बेटियों के विवाह संपन्न करायें।
13. इतनी बड़ी कोविड महामारी में किसी भी पार्टी ने आपकी मदद नही की, माननीय प्रधानमंत्री जी ने आपको मुफ्त वैक्सीन लगवाई और उस कठिन परिस्थिती में राशन सहित हर संभव मदद की।
14. मोदी जी ने अपने देश के हजारों बच्चो को इतने बड़े रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान सुरक्षित अपने देश वापस लाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
15. देश और प्रदेश से गुंडे माफियाओं और उनके आतंक का खत्मा कर एक स्वच्छ कानून व्यवस्था दी।
16. घरेलू गैस सिलेंडरों की लंबी लंबी लगने वाली लाइन से निजात दिलाया।
निखिल मिश्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि माननीय मोदी जी के कमल निशान को आप सभी की वोट पाने के लिए क्या इतना काफी नही है। मेरे प्यारे नगर वासियों आपसे मेरा अनुरोध है कल आपका वोट कमल के फूल वाले निशान को दबाकर मोदी जी को मिलना चाहिए। यदि है तो कल नगर पंचायत गोसाईंगंज के हर बूथ की मशीनों में कमल का निशान इस तरह दबाया जाना चाहिए कि आने वाली 4 जून को जब मशीनों में वोटो की गिनती हो तो आपके प्रत्याशी का सम्मान और आपके नगर पंचायत अध्यक्ष का सम्मान आपके प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी का सम्मान और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का सम्मान देश द्रोहियों के सामने झुकने न पाए।