नगर पंचायत अध्यक्ष श्री निखिल मिश्रा जी ने कहा कि आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम सरई गुदौली गोसाईगंज में सूर्यकुंड मंदिर धाम में लगने वाले प्रसिद्ध प्राचीन मेले में सम्मिलित हुआ वहां उपस्थित प्रिय मित्र श्री विनय वर्मा जी ब्लाक प्रमुख, गोसाईंगंज के पैतृक आवास पर अध्यक्ष नगर पंचायत मोहनलालगंज प्रतिनिधि एवं व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोहनलालगंज श्री अजय पाण्डेय, सत्यम जी सहित अन्य ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गण एवं सम्मानित जनों से शिष्टाचार भेंटकर चाय पर चर्चा हुई.
उल्लेखनीय है कि खादर मेला उत्तरी भारत के मिनी कुंभ के नाम से विख्यात है. महाभारत युद्ध में मारे गए सैनिकों की आत्मशांति के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों से खादर में दीपदान कराया था तभी से यहां कार्तिक मेले का आयोजन होता आ रहा है और कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के दिन दीपदान का विशेष महत्व है.