आज गोसाईगंज नगर पंचायत के बाजार पूर्व वार्ड एवं सदरपुर बाजार वार्ड को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर सीसी नाली एवं सीसी मार्ग के चल रहे निर्माण कार्य को अध्यक्ष श्री निखिल मिश्रा ने अपनी उपस्थिति में संपन्न करवाते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराया। उन्होंने स्वयं निर्माण कार्य के दौरान मौजूद रहकर हर कार्य की गुणवत्ता को जांचा।
निखिल मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि,
"हमारी नगर पंचायत में मेरे विपक्ष की भूमिका निभा रहे सभी नेतागणों से अनुरोध है कि एस्टीमेट चेक कर गुणवत्ता की जांच उच्च कोटि के लेंस से कर सकते हैं। उसके बाद यदि कार्य एस्टीमेट से अधिक अच्छा हो रहा हो तो झेंप खाकर ही सही, तारीफ तो बनती है ना भाई। जिसकी नियत साफ होगी, सीना ठोक कर वही बोल भी पाएगा।"