नगर पंचायत गोसाईगंज के अंतर्गत आज अध्यक्ष निखिल मिश्रा का जन्मदिवस बेहद धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें समस्त नगर पंचायत क्षेत्रवासियों की ओर से ढेरों शुभकामना संदेश और वरिष्ठजनों का आशीष मिला। वहीं निखिल मिश्रा के जन्मदिवस को खास बनाते हुए पतंजलि योग परिवार की ओर से उनके जन्मदिन पर हवन यवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मिलित होकर निखिल मिश्रा ने यज्ञ किया और इस अवसर पर बड़ी संख्या में मान्यगणों की मौजूदगी रही।
हवन के उपरांत योग परिवार सदस्यों के द्वारा केक कटवाकर बड़े ही प्रेमपूर्वक रूप से निखिल मिश्रा का जन्मदिन बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। समस्त सदस्यों ने भेंटस्वरूप श्री राधा-कृष्ण की मनोहर तस्वीर निखिल जी को प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की। इस मौके पर भावुक होते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा,
"आप सभी कहने को योग परिवार के सदस्य हो, पर आप उससे पहले हमारे अपने परिवार के सदस्य हो। आप सभी द्वारा दिए गए प्रेम और स्नेह को आजीवन भुला न पाऊंगा और आजीवन आप सभी का ऋणी रहूंगा एवं सदैव आप सभी के लिए आपके परिवार के सदस्य के रूप में आपकी सेवा करता रहूंगा।"