आज गोसाईंगंज नगर के चतुर्भुजी माता मंदिर प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री निखिल मिश्रा सहित समस्त नगर वासियों द्वारा श्री शतचंडी महायज्ञ पूजन का विशाल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भारी संख्या में नगरवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
श्री शतचंडी महायज्ञ पूजन के प्रथम दिवस नगर व आस पास क्षेत्र की सैकड़ों सम्मानित परिवारों की महिलाओं और पुरुषों द्वारा कलश लेकर नगर के देव स्थानों पर पूजन एवं नगर में कलश यात्रा निकाली गई एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित होकर अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने माता श्री चतुर्भुजी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया एवं नगर पंचायत कार्यालय पर आदरणीय गुरु जी महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।