गोसाईगंज नगर पंचायत के बाजारपूर्व वार्ड के अंतर्गत रात्रि 12 बजे से सड़क सीसी और नाली निर्माण कार्य जारी है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा अपने नेतृत्व में विकास कार्य को करा रहे हैं ताकि जनता को आगामी समय में काम की गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत पेश नहीं आए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कर्मचारियों से भी कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सड़क व नाली का निर्माण बेहतर से बेहतर तरीके से किया जाएगा ताकि गलियों में पानी भर जाने की समस्या लोगों के सामने नहीं आए।
इसके साथ ही निखिल मिश्रा जी ने जानकारी दी कि वह पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कुछ अलग करना है तो निश्चित ही उसके लिए प्रयास करने पड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने नगर पंचायत के सभी विपक्षी नेता गणों से अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया अपने द्वारा निर्माण कराये गए मार्गों की गुणवत्ता और हमारे द्वारा कराए जा रहे सीसी मार्गों की गुणवत्ता को अवश्य परखें।
निखिल जी ने बताया कि सीसी मार्ग तो पहले भी बने हैं और जिस वार्ड में बने हैं, वहाँ की जनता उस मार्ग का दंश अभी भी झेल रही हैं। यहां स्थित साहन टोला वार्ड का सीसी सड़क एक वर्ष भी नही टिक पाया। उन्होंने आमजन के लिए विकास को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हम पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने में विश्वास रखते हैं ताकि क्षेत्र का सही मायनों में विकास हो सके।