स्थानीय विकास के अभियान को गति देते हुए नगर पंचायत गोसाईगंज में अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने अनेकों विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया। नगर वासियों को सुगम आवागमन हेतु नगर पंचायत क्षेत्र की जर्जर पड़ी गलियों, प्रमुख मार्गों और नालियों का नवीनीकरण किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रत्येक नगर वासी को सुगम आवागमन हेतु नगर की प्रत्येक गली मोहल्लों का चौड़ीकरण एवं गुणवत्तापूर्ण मार्गों का निर्माण ही हमारी प्राथमिकता है और इसी के चलते अपने दूसरे कार्यकाल में आठ मार्गों का कायाकल्प वह करा चुके हैं और अन्य 6 मार्गों का विकास कार्य अभी प्रगति पर है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि संपन्न हुए विकास कार्यों में साहनटोला बिनोद अवस्थी जी वाली गली, सदरपुर करोरा पश्चिम बिष्णु चौहान वाली गली, सदरपुर करोरा पश्चिम सुखराम गुप्ता जी वाली गली, नेवातीन टोला रफीक चच्चा के घर के पीछे वाली गली, मातन टोला सत्यम गुप्ता जी के घर वाली गली, नानक साही मंदिर मार्ग मातन टोला, मातन टोला चतुर्भुजी मंदिर चौराहा मार्ग और मातन टोला बारिन टोला चतुर्भुजी मंदिर के पीछे विकास कार्य संपन्न कराया जा चुका है ताकि आगामी बरसात के मौसम में स्थानीय आवाम को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।
इसके साथ ही नगर पंचायत गोसाईंगंज में प्राथमिकता पर सभी जर्जर मार्गो और नालियों का नवीनीकरण व चौड़ी करण कर सीसी मार्ग एवं अंडर ग्राउंड सीसी नालियों को बनाने के क्रम में मातन टोला वार्ड में माता चतुर्भुजी मंदिर के पीछे बारिन टोला में वर्षो से जर्जर पड़े एक और मार्ग, सरवन यादव के मकान से श्री राजन श्रीवास्तव जी के मकान तक लगभग 120 मीटर एवं लगभग 390 फीट लंबे सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कार्य सम्पन कराया गया है। निखिल जी ने बताया कि आगे भी विकास कार्यों की रफ्तार जनहित में ऐसे ही जारी रहेगी।