आज लखनऊ ज़िला कार्य समिति बैठक का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया। बैठक में केन्द्रीय मंत्री परिषद के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, महापौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष व मोर्चो के अध्यक्ष के साथ साथ गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्री निखिल मिश्रा भी सम्मिलित रहे। उक्त बैठक के पहले सत्र को प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य आदरणीय श्री गोविंद नारायण शुक्ला जी ने अपने ओजस्वी वक्तव्यों द्वारा संबोधित किया। जिसके माध्यम से तमाम उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में भाजपा को लगातार जन जन तक पहुंचाने और नए भारत की विचारधारा पर प्रकाश डाला गया। प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 8 सालों में न्यू इंडिया की संकल्पना को साकार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व में "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" के दृष्टिकोण को साकार करने की आकांक्षा को प्रभावी और सुनियोजित तरीके से पूरा किया गया है, जिसमें प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का योगदान है। साथ ही कहा गया कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र पर चलने वाली मोदी सरकार ने गरीबी दूर करने और देश को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कई कार्ययोजनाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक उतारा है और हमें उन्हें जन जन तक लेकर जाना है।