विगत छह दिनों से नगर पंचायत गोसाईगंज के अंतर्गत आयोजित हो रहे गणपति महोत्सव के अंतिम दिवस पर आज नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा को आज गणेश मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा अपार स्नेह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। अंतिम दिवस पर हुए मनोहर धार्मिक कार्यक्रमों के तहत आज गोसाईगंज की जनता झूम उठे और चारों ओर से बप्पा के जयकारों का शोर सुनाई दिया। इसी दौरान मंच पर गणेश मंडल पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र पहनाकर और बुके देकर नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा को सम्मानित किया। अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित नगर की समस्त सम्मानित जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा,
"आप सभी के द्वारा प्रदान किये गए स्नेह और सम्मान हेतु मैं गणेश मण्डल कार्यकर्ताओं एवं आप सभी सम्मानित नगर वासियों का आजीवन आभारी रहूंगा और आने वाले समय मे और अधिक परिश्रम एवं लगन पूर्वक आपके सुख-दुख में आपके साथ 24 घंटे उपलब्ध एवं प्रयासरत रहूंगा।"