लखनऊ की गोसाईगंज नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में रविवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर क्षेत्र के सभी सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा जी ने सभी महिला एवं पुरुष सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेंट कर और माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित करते हुए महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी और सहयोगी गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर निखिल मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश का संविधान बनाकर जो काम किया, उसे देश कभी भूल नहीं पायेगा। आज छुआछूत, भेदभाव खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि आजतक किसी प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मी को सम्मानित नहीं किया, जबकि पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में प्रत्येक समाज को मुख्यधारा में आने का अवसर मिला है। स्वयं हमारे प्रधानमंत्री जी सफाई कर्मियों के पांव पखार कर उन्हें सम्मान देते हैं, जो सराहनीय है। हमारा भारत बदल रहा है, अब हम सभी को एकजुटता के साथ अपने अपने कर्तव्य पथ पर आगे चलकर श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान सुनिश्चित करना है।