आज नगर पंचायत गोसाईगंज के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने उपजिलाधिकारी महोदय के साथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने नगर पंचायत के शवदाहगृह सहित विभिन्न सीसी नाली, सीसी मार्ग एवं स्ट्रीट लाइटों के निर्माण कार्य और उनकी गुणवता का स्थलीय निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी महोदय ने अध्यक्ष निखिल मिश्रा से वार्तालाप करते हुए स्थानीय लोगों का हालचाल जाना और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी जानकारी ली।
उपजिलाधिकारी महोदय ने निखिल मिश्रा जी से विभिन्न विकास कार्यों को लेकर बातचीत की और साथ ही कार्यों की सराहना भी की। गौरतलब है कि पंचायत क्षेत्र में वर्तमान समय में बहुत से विकास कार्य चल रहे हैं और कार्यों की गुणवत्ता भी पहले के मुकाबले बहुत अधिक बेहतर है, जिससे स्थानीय निवासियों को बहुत राहत मिली है। उपजिलाधिकारी महोदय से हुई भेंटवार्ता के बाद निखिल मिश्रा जी ने कहा कि आदरणीय जिलाधिकारी महोदय बेहद नेक, सरल व सौम्य स्वभाव के अधिकारी हैं, आज उनसे मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई।