नगर पंचायत गोसाईगंज से अध्यक्ष महोदय निखिल मिश्रा जी ने आज अपने आवास पर नन्हें समर्थकों के साथ बातचीत की, उन्होंने चाय पिलाते हुए बच्चों से ढेरों बातें की और उनका हाल चाल जाना। निखिल मिश्रा जी ने बताया कि यह सभी बच्चे रोजाना सुबह उनसे मिलने आवास पर आते हैं और उनकी सुबह की शुरुआत इनके साथ मस्ती करने से ही होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश यही रहती है कि भगवान का दूसरा स्वरूप यह बच्चे कभी मेरे घर से निराश होकर नहीं जाएं। अध्यक्ष महोदय ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों के साथ बिताए हंसी-खुशी के पल साझा करते हुए यह भी लिखा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, इसलिए इन्हें कभी दुत्कारें नहीं बल्कि इनसे प्यार करें, आपको आत्म संतोष मिलेगा।