लखनऊ के अंतर्गत आने वाली गोसाईगंज नगर पंचायत के सैदापुर ग्राम में आज खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न खेल कूद जैसे दौड़, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, ऊंची कूद इत्यादि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ गोसाईगंज पंचायत से अध्यक्ष निखिल मिश्रा जी ने रिबन काटकर किया। मैच के उपरांत उन्होंने बच्चों से परिचय प्राप्त करके उन्हें पुरस्कार व शील्ड वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया और सभी खिलाड़ियों को जोश एवं ऊर्जा के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
बच्चों में खेल भावना और बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ाने के मंतव्य से ग्राम प्रधान सैदापुर श्री सुरेश वर्मा जी के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस शानदार आयोजन के लिए निखिल मिश्रा ने ग्राम प्रधान और गांव के साथियों का हार्दिक आभार जताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने खेल एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए भी बच्चों को अनन्त शुभकामनाएं प्रेषित की।