आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह का माहौल है, जैसे जैसे चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है। पार्टी की तैयारियां भी पुरजोर जारी हैं। इसी क्रम में मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज भाजपा की "जन आशीर्वाद यात्रा" की कार्य योजना को लेकर एक अहम बैठक का संचालन किया गया।
विधानसभा मोहनलालगंज के डाक बंगले में संचालित हुई इस बैठक में माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री लोकसभा सांसद श्री कौशल किशोर जी एवं माननीय विधायक मोहनलालगंज श्री अमरेश रावत जी के विधानसभा मोहनलालगंज अंतर्गत आने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं मंडल अध्यक्ष गणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में नगर पालिका परिषद गोसाईगंज के चेयरमैन निखिल मिश्रा के साथ साथ नगर पंचायत अध्यक्ष मोहनलालगंज से सत्त्यम पाण्डेय, प्रधान करोरा श्री नीरज त्रिवेदी, प्रधान निंगोहां छोटे भाई अभय दीक्षित, प्रधानसंघ अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख गोसाईंगंज श्री विनय वर्मा, मण्डल अध्यक्ष अमेठी पंकज नयन, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गोकरण वर्मा सहित अन्य सहयोगी जनप्रतिनिधियों पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों से पहले अधिक से अधिक जनता को बीजेपी की कार्य योजनाओं से अवगत कराने हेतु "जन आशीर्वाद यात्रा" का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आमजन से सीधा संपर्क साधा जा सकेगा। लोकसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर यह यात्राएं संचालित करते हुए संगठन की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।