राजधानी लखनऊ के होटल पारस इन में आज माननीय उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी के द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में सहयोगी जन प्रतिनिधियों के साथ गोसाईगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष एवं युवा नेता श्री निखिल मिश्रा की भी उपस्थिति रही। बैठक के अंतर्गत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वारा दिखाए गए राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर चलने, राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और उनकी अभूतपूर्व योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु मंथन किया गया।
आदरणीय अटल जी को समर्पित इस कार्यक्रम के अंतर्गत गोसाईगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष श्री निखिल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में फाउंडेशन के सदस्य और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, आदरणीय अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा समान है, जिससे कुछ न कुछ बेहतर सीखते हुए हमें आगे बढ़ना है और देश व समाज के विकास में अपना अग्रिम योगदान अंकित कराना है। आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक के तहत हम सभी कार्यकर्तागणों ने बहुत से अहम विषयों पर विचार विमर्श किया और माननीय बृजेश पाठक जी के सहित अन्य वरिष्ठ जनों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।