लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नगर पंचायत गोसाईगंज क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा के संगठन को मजबूती देने हेतु आज नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा के द्वारा समस्त वार्डों के सहयोगियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के अंतर्गत उन सभी कर्मठ, ईमानदार और भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया और उनके साथ चुनावी मंत्रणा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से सभी वार्डों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं को बिना किसी परेशानी के मतदान करने इत्यादि से जुड़ी चुनावी जिम्मेदारियों को लेकर वार्तालाप किया गया। इस मौके पर निखिल मिश्रा ने सभी कार्यों को लेकर वार्डवार सभी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की और उचित रणनीति बनाकर सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं के कार्य निश्चित किए गए, जिससे चुनाव की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।