नगर के सम्मानित जनता जनों को सूचित करना चाहता हूं कि आगामी एक माह के अंदर नगर के निम्न निर्माण कार्य और संसाधन की खरीद आदरणीय जिलाधिकारी से आगामी तीन दिवस के अंदर स्वीकृत मिलने के उपरांत जल्द से जल्द सम्पन्न करा ली जाएगी।
1- वार्ड नम्बर 3, सदरपुर करोरा पूर्व में बद्री नेता के घर से नरेश मिस्त्री के घर तक आरसीसी नाली व इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण कार्य।
2- वार्ड नम्बर 8 साहन टोला में श्रीमती लक्ष्मी चौरसिया जी के प्लाट से जय श्री मिश्रा के घर तक आरसीसी नाली एवं इंटरलॉकिंग मार्ग का निमार्ण कार्य।
3- वार्ड नम्बर 8 साहन टोला में आशीष मिश्रा जी के घर से शिव मंदिर के पीछे तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
4- वार्ड नम्बर 6 निवातीन टोला में सत्यम वस्त्रालय दुकान से सिद्दीकी के घर वाले चौराहे तक सीसी रोड एवं सीसी नाली निर्माण कार्य।
5- वार्ड नम्बर 10 बाजार पूर्व वार्ड में श्री कृष्णदीप गुप्ता जी के गैराज से चंदन यादव के घर तक सीसी नाली एवं सीसी मार्ग का निर्माण कार्य।
6- दिलीप साहू के मकान से विजय कुमार शर्मा जी के मकान तक सीसी नाली एवं सीसी मार्ग का निर्माण कार्य।
7- विजय कुमार शर्मा जी के मकान से जगजीवन सोनी जी के आवास तक सीसी नाली सीसी मार्ग का निर्माण कार्य।
8- वार्ड नंबर 1 बलियाखेड़ा में श्री नरेश शंकर मिश्रा के मकान से श्री मुसरू यादव जी के घर तक सीसी नाली सीसी मार्ग का निर्माण कार्य।
खरीद के लिए संसाधन -
1- एक टाटा एस टिपर चार पहिया गाड़ी।
2- तीन स्टील वाटर टैंकर।
3- 30 हत्थु ठेला कूड़ा गाड़ी।
4- एक जेसीबी गाड़ी।
यह समस्त कार्य एक माह से डेढ़ माह के अंदर पूर्ण करा दिए जाएंगे और जो संसाधन हैं उनकी खरीद भी जल्द से जल्द एक माह के अंदर करा ली जाएगी अथवा पूर्व स्वीकृत मार्गों एवं सीसी नालियों के निर्माण कार्य भी एक के अंदर दूसरी क़िस्त मिलते ही पूर्ण कराये जाएंगे। जिससे नगर पंचायत में निवास करने वाले सम्मानित जनमानस को दी जाने वाली सुविधाओं को और सुलभ बनाया जा सके।
आपका भाई/बेटा/ मित्र
निखिल मिश्रा (अध्यक्ष, नगर पंचायत गोसाईगंज)