गोसाईंगंज नगर में नवरत्न गणेश मण्डल के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए तैयार किए गए भव्य पंडाल में महाराष्ट्र के सांगली से भगवान गणेश की मूर्ति लाई गई। जिसकी स्थापना विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद की गई, इस मौके पर बप्पा के दर्शन करने हेतु कस्बेवासियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान नगर पंचायत गोसाईगंज से अध्यक्ष निखिल मिश्रा भी सपरिवार पूजा में मित्रों एवं सहयोगी सभासद गणों व युवा साथियों के साथ सम्मिलित हुए।
शुभ अवसर पर उपस्थित सभी भक्तगणों ने विघ्नहर्ता गणेश भगवान जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंतर्गत देर शाम तक गणपति बप्पा के भजनों के साथ मनोहर झांकियों का आनंद लोगों ने लिए। बताते चलें कि नवरत्न गणेश मंडल प्रतिवर्ष नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा सहित व्यापारीगणों एवं नगर वासियों के सहयोग से गणेश उत्सव का आयोजन कराता आ रहा है। जिसके चलते इस वर्ष भी सात दिवसीय आयोजन की तैयारी की गई है। सात दिनों तक विधिवत बप्पा का पूजन करने के बाद आगामी छह सितंबर को बप्पा का विसर्जन गोमती के गौरेया घाट पर किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने बप्पा का पूजन करते हुए सम्पूर्ण जनमानस के कल्याण हेतु प्रार्थना की।