भाजपा की प्रचंड जीत के संकल्प के साथ आज नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा गोसाईगंज नगर पंचायत क्षेत्र की पहाड़ नगर टिकरिया ग्राम सभा में श्री दीप कमल द्विवेदी जी के आवास स्थल पर पहुंचे, जहां परिवार जनों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर संवाद कर भाजपा प्रत्याशी एवं जनप्रिय नेता माननीय श्री कौशल किशोर जी के लिए अपार स्नेह समर्थन एवं आशीर्वाद मिलने को लेकर चाय पर चर्चा की गई। इस दौरान निखिल मिश्रा ने सभी साथियों को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर निखिल मिश्रा ने अपने परिवारजनों के साथ संवाद कर वोट करते समय कमल का बटन दबाने और देश के यशस्वी पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि जन जन का मोदी सरकार के प्रति विश्वास का यह प्रचंड लहर और उत्साह बता रहा है कि देश कमल का बटन दबाकर विकास का स्वर्णीम इतिहास रचने जा रहा है।