नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने आज साहनटोला वार्ड, बाजार मध्य वार्ड, नेवातीनटोला वार्ड और सरायं करोरा वार्ड में मलौली गली मार्ग का उद्धाटन किया। यह मार्ग स्वर्गीय मणि कांत गुप्ता जी के आवास से स्वर्गीय राम कैलाश गुप्ता जी के आवास तक अत्यंत उपयोगी है और इसके साथ ही सीसी नालियों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य भी सम्पन्न कराया गया।
इस मौके पर निखिल मिश्रा ने बताया कि नगर में खुली नालियों से फैलने वाली गंदगी पर विराम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा, "इस सीसी मार्ग और नालियों का निर्माण नगर वासियों के सुगम आवागमन और जल निकासी में मदद करेगा।"
निखिल मिश्रा ने नगरवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा, "आप सभी ने मुझ पर भरोसा और विश्वास जताकर अपना आशीर्वाद दिया है, जिसके लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।" उन्होंने यह भी कहा कि "अपनी जन्म स्थली को स्वयं सुंदर बनाने का सौभाग्य बहुत कम ही लोगों को प्राप्त होता है। मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझे यह कार्य करने का अवसर मिला।"
यह निर्माण कार्य न केवल नगर की सुन्दरता बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी हल करने में सहायक होगा। निखिल मिश्रा ने विश्वास दिलाया कि वे आगे भी नगर की विकास यात्रा को जारी रखेंगे और सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।