स्थानीय विकास को मजबूती देने के लिए, क्षेत्रीय वासियों को प्रगति में मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए और उनके बेहतर भविष्य के लिए गोसाईगंज नगर पंचायत के सराय करोरा वार्ड में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जनहित उद्देश्यों की सार्थकता के लिए पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने वार्ड में नाली सीसी एवं सड़क सीसी निर्माण कार्य हाल ही में संपन्न कराया। उन्होंने श्री सतीश वर्मा जी के मकान से श्री अवध किशोर वर्मा जी के मकान तक सीसी मार्ग एवं सीसी नाली का निर्माण कार्य कराया।
गौरतलब है कि बदहाल व अस्त व्यस्त सडक व्यवस्था के कारण आमजन को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और साथ ही बारिश में जल निकासी का बेहतर प्रबंध नहीं होने से कच्च्ची पड़ी सड़कों पर जल भराव शुरू हो जाता है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी तो होती ही है और बीमारियां फैलने का डर भी बना रहता है। आमजन को इस प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए अध्यक्ष निखिल मिश्रा लगातार प्रयासरत हैं और क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य अपने निरीक्षण में संपन्न करवा रहे हैं। सराय करोरा में हुए विकास कार्य के संबंध में उन्होंने कहा कि माता श्री चतुर्भुजी के आशीर्वाद एवं माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री मोहनलालगंज लोकसभा के लोकप्रिय ( सांसद )श्री कौशल किशोर जी एवं माननीय विधायक श्री अमरेश रावत जी के सहयोग से नगर पंचायत गोसाईंगंज के सरायं करोरा वार्ड में यह विकास कार्य पूरा हुआ है। आगे भी निश्चित रूप से विकास कार्यों की गति जारी रहेगी।