गोसाईगंज नगर पंचायत के अंतर्गत आज सेवा पखवाड़े के तहत जल ही जीवन विषय पर गोष्ठी आयोजित कर जल संरक्षण एवं जल संचय के लिए लोगों को जागरूक करने का आवाहन किया गया। गुरुवार को गोसाईगंज ब्लॉक सभागार में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर संचालित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत ब्लॉक स्तरीय जल संरक्षण एवं जल संचय गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक प्रमुख गोसाईगंज श्री विनय वर्मा जी के द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेता बड़े भैया श्री शिव भूषण सिंह जी का आगमन हुआ। इस अवसर पर गोसाईगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष निखिल मिश्रा जी के सहित गोसाईंगंज ब्लॉक के कई ग्राम सभाओं के प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, पार्टी के अन्य कार्यकर्ता एवं सम्भ्रांत जन उपस्थित रहे।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जल संरक्षण के विभिन्न उपायों पर प्रकाश डालते हुए जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं ने भू-जल स्तर में गिरावट का हवाला देते हुए व्यर्थ में जल को अनावश्यक बर्बाद न कर संचय करने का आवाहन किया। इसके अलावा कहा कि प्रत्येक प्राणी के जीवन के लिए जल बेहद अमूल्य है। दिन प्रतिदिन जल का दोहन बढ़ रहा है। समय रहते जल संचय नहीं किया गया तो भविष्य में एक-एक बूंद जल के लिए तरसना पड़ेगा। वहीं निखिल मिश्रा जी ने इस अवसर पर जल संरक्षण के विषय पर अपने विचार रखते हुए पार्टी द्वारा गरीब जनमानस हेतु चलाई जा रही विभिन्न अमृत रूपी योजनाओं पर अपने विचार प्रकट किए।