नगर पंचायत गोसाईगंज के अंतर्गत मातन टोला वार्ड में नानक शाही मंदिर के प्रांगण में सात दिनों के लिए श्रीमद भागवत कथा की अविरल गंगा भागवत व्यास द्वारा बह रह रही है। जिसमें सभी श्रद्धालुगण डुबकी लगाकर पुण्य का लाभ ले रहे हैं। इस मधुर श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में गोसाईगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और व्यासपीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
गौरतलब है कि गोसाईगंज में कोई भी सांस्कृतिक, सामाजिक या धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है तो उसमें अध्यक्ष महोदय अपनी हाजिरी लगाने जरुर जाते हैं। श्रीमदभागवत कथा को प्रारम्भ करने से पूर्व मंदिर से लेकर कथा स्थल तक कलश की शोभा यात्रा निकाली गयी, उसके पश्चात स्थल पर सभी कलशों को स्थापित किया गया।
श्रीमद भागवत कथा को श्रवण कराने पहुंचे कथा व्यास जी ने दोपहर से लेकर संध्या तक श्रीमद भागवत कथा रूपी अमृत का पान कराया। कथा के दौरान उन्होंने श्री भागवत महात्म, शुकदेव मिलन का प्रसंग भी श्रद्दालुओं को सुनाया। कथा सुनकर श्रद्धालु आनंदविभोर हो गये। इस अवसर पर प्रिय स्थानीय निवासियों के साथ साथ निखिल मिश्रा जी ने भी कथा के प्रथम एवं द्वितीय दिवस में सम्मिलित होकर कथा का रसपान किया और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।