आज गोसाईगंज नगर पंचायत के कार्यालय में लखनऊ की मोहनलालगंज विधानसभा से माननीय विधायक मोहनलालगंज श्री अमरेश रावत जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री निखिल मिश्रा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मान्यगणों की मौजूदगी रही। अध्यक्ष निखिल मिश्रा सहित सभी सहयोगी सभासद गणों, पूर्व सभासद गणों, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नगर पंचायत कार्यालय पर केक काट कर आदरणीय विधायक महोदय का जन्मदिवस मनाया गया।
इस मंगल अवसर पर निखिल मिश्रा के द्वारा माननीय विधायक श्री अमरेश रावत जी को अंगवस्त्र पहनाया गया और उपहार स्वरूप श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी उपस्थित मान्यगणों के द्वारा बुके प्रदान कर विधायक जी का स्वागत किया गया और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।