आज नगर पंचायत गोसाईगंज के कार्यालय में माँ भारती के लाल वीर क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कार्यालय में स्थापित भगत सिंह जी की मूर्ति पर नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा और मौजूद सभी सभासद गणों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने इस मौके पर युवाओं से उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के विचारों को अपनाकर देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है। शहीदे-आजम भगत सिंह जी ने हँसते हँसते देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, वह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके आदर्शों को अपनाकर युवा देश के विकास के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।
इस मौके पर निखिल मिश्रा के साथ सभासद अरविन्द गुप्ता, दिलीप गुप्ता, बलिराम वर्मा, सत्य नारायण यादव, हरिश्चंद्र रावत, मोहित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में सम्मानित स्थानीय जन उपस्थित रहे।