आज मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री छोटे भाई अनुपम मिश्रा जी के तत्वावधान में तृतीय बड़ा मंगल धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विशेष हवन पूजन के साथ साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी विशाल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गोसाईगंज निखिल मिश्रा सहित पत्रकार एसोसिएशन के अन्य सभी सदस्यों का भी विशेष योगदान रहा।
बड़े मंगल के आयोजन के तहत हुए इस प्रसाद वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। निखिल मिश्रा ने क्षेत्र में हो रहे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में आशीष प्राप्त किया।