आज गोसाईगंज नगर पंचायत कार्यालय पर विधानसभा मोहनलालगंज के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री अमरेश रावत जी का आगमन हुआ। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री निखिल मिश्रा सहित तमाम नगर पंचायत अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। बैठक के अंतर्गत नगर पंचायत सहित क्षेत्रीय ग्राम सभाओं की आम जन मानस की समस्याओं से माननीय विधायक जी को अवगत कराया गया और उन्होंने सभी समस्याओं व मांगों को सुनने के बाद उन पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।
इसके साथ ही वार्तालाप के दौरान आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर भी अहम चर्चा की गई। बैठक में वार्डों के गठन, परिसीमन, सीटों के आरक्षण इत्यादि मुद्दों पर मंथन किया गया। बताते चलें कि नवंबर 2022 में नगर निकाय चुनाव होने के आसार बने हुए हैं, इससे पहले वर्ष 2017 में 16 नगर निगमों, 438 नगर पंचायतों और 198 पालिका परिषदों में चुनाव आयोजित हुए थे, वहीं इस बार इनकी संख्या बढ़कर क्रमश: 17, 200 और 517 हो गई है, जिसके तहत बीजेपी ने आवश्यक रणनीति बनानी शुरू कर दी है।