आजादी के अमृत महोत्सव पर्व एवं 76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज हमारे द्वारा आयोजित की गई तिरंगा यात्रा को सफल बनाने वाले सभी सहयोगी कार्यकर्ता बन्धुवों एवं इष्टमित्रों व सम्मानित जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान गणों क्षेत्र पंचायत सदस्य गणों आप सभी को बहुत बहुत आभार आपके आपार सहयोग के लिए मैं आप सभी का आजीवन आभारी रहूंगा ।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत गोसाईगंज में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। गोसाईगंज में भाजपाइयों ने नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा के नेतृत्व में हाथों में तिरंगे ध्वज को लेकर विशाल बाइक यात्रा निकालकर वंदेमातरम् का गायन किया और भारत माता के जयकारे लगाकर लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर तिरंगा यात्रा पंचायत कार्यालय से प्रारम्भ होकर समस्त नगर में आयोजित की गई और सड़कें तिरंगामय हो गई।
शहर में निकाली गई इस विशाल यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे। अध्यक्ष महोदय ने इस मौके पर कहा कि सभी कार्यकर्ता एवं देशवासी राष्ट्रीय ध्वज को घर के साथ गांव व मोहल्लों में फहराने का संकल्प लें। यात्रा के दौरान बज रहे देशभक्ति गीतों के साथ देशभक्ति की भावना अपने चरम पर रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया और इस दौरान भारत माता के जयकारों व वंदेमातरम् गायन से सड़कें गुंजायमान हो गई।