गोसाईंगंज ब्लाक के अमेठी मण्डल अंतर्गत ग्राम सभा सरई में मनाई गयी अंबेडकर जयंती
गरीबो वंचितों शोषितों के हित चिंतक भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब ड़ॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर गोसाईंगंज ब्लाक के अमेठी मण्डल अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा सरई में सभी मान्यगण उपस्थित हुए.